प्राथमिक शाला नयागांव की शिक्षा व्यवस्था केवल एक शिक्षक के भरोसे

Panna News: तहसील मुख्यालय सिमरिया से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक शाला नयागांव में 40 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं। यहां शासन के द्वारा दो शिक्षकों को पूर्व में पदस्थ किया गया था लेकिन विगत दिनों संकुल केंद्र कुंवरपुर के द्वारा शाला में पदस्थ शिक्षक रविंद्र विश्वकर्मा को जन शिक्षक का प्रभार देकर संकुल केंद्र कुंवरपुर में अटैच कर दिया गया है। इस फैसले से विद्यालय की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जो एक शिक्षक विद्यालय में शेष है वह भी किसी न किसी शासकीय कार्य से बाहर आते जाते रहते हैं जिसके कारण से विद्यालय की पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो जाती है।

शासन के फैसले से ग्रामीणों में रोष

इस फैसले को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी से शिक्षक रविंद्र विश्वकर्मा का संलग्नीकरण समाप्त कर मूल शाला में पदस्थ करने की मांग की है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। शिक्षक रविंद्र विश्वकर्मा का संलग्नीकरण समाप्त कर मूल शाला में पदस्थ करने की मांग को पूरा किया जाना चाहिए। इसके अलावा विद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए नए शिक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए।