
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबाड़ी में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई जिसके बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया है ताकि माहौल और खराब न हो सके। इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है। वहीं, उपद्रव मचाने, तोड़-फोड़ करने, गाड़ियों को जलाने के आरोप में 34 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि मंदिरों और हिंदुओं के घरों में तोड़-फोड़ की गई।