
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक स्टेडियम) में 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रनों से हरा दिया है। भले ही यह मैच चेन्नई हार गई हो, लेकिन इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 24 रन बनाकर नया मुकाम हासिल कर लिया।
खास रिकॉर्ड जडेजा के हुआ नाम
बता दें कि, स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इस मैच में 19 गेंदों में कुल 25 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन वह आईपीएल में 3000 रनों का आकंड़ा पार कर लिया। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में 3000 रन और 100 विकेट पूरा करने वाले दुनिया के इकलौते ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गए हैं।
आईपीएल में जडेजा ने कुल 242 मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 185 बार बैटिंग करने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने 27.3 औसत से कुल 3001 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए तीन बार अर्धशतक बनाया है। टीम की ओर से निचले क्रम में बैटिंग करते हुए जडेजा तेज पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। वह कम गेंद खेलकर टीम के स्कोर को मजबूत करने का काम करते हैं।
गेंदबाजी में भी जडेजा करते हैं टीम के लिए कमाल
जडेजा टीम के लिए गेंदबाजी में भी टीम के एक्स-फैक्टर साबित होते हैं। उन्होंने 242 में से 212 मैच में गेंदबाजी की है। जिसमें उन्होंने एक 160 विकेट लिए हैं। इसमें 16 रन पर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा 7.62 इकोनॉमी रन बनाते हैं।
आरसीबी को मिली ऐतिहासिक जीत
17 साल बाद आरसीबी की जीत के बाद एमएस धोनी के होम ग्राउंड में ‘आरसीबी, आरसीबी’ के नारे लग रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।