
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आठवें मुकाबले में टूर्नामेंट के इतिहास के दो सबसे बड़ी टीमें यानी पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भिड़ने वाले हैं। दोनों टीमों के बीच इस मैच की मेजबानी चेन्नई का ऐतिहासिक चेपॉक सेट्डियम करने वाला है। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी। वहीं, टॉस का समय भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे है।
चेन्नई सुपर किंग्स
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, शिवम दुबे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना, गुरजापनीत सिंह, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, अभिनंदन सिंह, मनोज भांडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा।