आज CSK और RCB के बीच मुकाबला, 17 साल से चेपॉक मैदान पर जीत की तलाश में बेंगलुरु टीम, क्या है पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, समझें सबकुछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का आज 8वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीम के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। दोनों टीम अब तक एक-एक मुकाबला खेल चुकी है। अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस टीम को 4 विकेट से हराया था। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया है। अब चेन्नई के चेपॉक मैदान पर सीएसके और आरसीबी के बीच आज शाम मुकाबला होने वाला है। जिसे लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार है। यहां स्पिनर्स की गेंद में दोहरा उछाल देखने को मिलता है। जिसके चलते बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यहां टॉस जीतना काफी अहम होता है। शाम के समय में मुकाबला होने के चलते यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान होता है। अब तक यहां तक आईपीएल के कुल 86 मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 49 बार जीत मिली है। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 37 मैच में जीत मिली है। पहली पारी में औसत स्कोर 160 से 165 रनों के बीच रहता है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 170 रनों का स्कोर पार कर लेती है तो दबाव दूसरी टीम पर रहता है। साथ ही, 170 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करना इस पिच पर आसान नहीं होता है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में सीएसके और आरसीबी के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 21 बार चेन्नई सुपर किंग्स और 11 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को जीत मिली है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है।बता दें कि, आरसीबी ने एमए चिदंबरम स्टेडियम पर आखिरी बार साल 2008 में चेन्नई के खिलाफ मैच जीता है। इसके बाद दोनों टीम के बीच कुल 8 बार एमए चिदंबरम स्टेडियम मैच खेला है और हर बार जीत सीएसके की हुई है। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिक सलाम डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी। 

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन्वे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और आंद्रे सिद्धार्थ।