मोदी जल्द करेंगे सतना हवाईअड्‌डे का उद्धाटन, किसानों से 100 प्रतिशत तुअर होगी खरीद

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

New Delhi News. केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कहा कि दलहन में आत्मनिर्भरता हमारा संकल्प है और इस तारतम्य में प्रमुख तुअर उत्पादक राज्यों में तुअर की खरीद तेजी से की जा रही है। उन्होंने कहा कि दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने, किसानों को प्रोत्साहित करने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए सरकार ने खरीद वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के उत्पादन के 100 प्रतिशत मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत तुअर, उड़द और मसूर की खरीद को मंजूरी दी है। चौहान ने उन्होंने राज्य सरकारों से अपील की कि वे यह सुनिश्चित करें कि एमएसपी से नीचे कोई खरीद नहीं हो। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने बजट 2025 में यह भी घोषणा की है कि देश में दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 2028-29 तक अगले चार वर्षों के लिए राज्य के उत्पादन का 100 प्रतिशत तुअर (अरहर), उड़द और मसूर की खरीद की जाएगी। खरीफ 2024-25 सीजन के दौरान मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में तुअर की खरीद को मंजूरी दी है। इसके साथ ही किसानों के हित में कर्नाटक में खरीद अवधि को 90 दिनों से आगे 30 दिन बढ़ाकर 1 मई तक करने को भी मंजूरी दी है। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से एमएसपी पर खरीद जारी है और 25 मार्च 2025 तक इन राज्यों में कुल 2.46 लाख मीट्रिक टन तुअर की खरीद की गई है जिससे इन राज्यों के 1,71,569 किसान लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में तुअर की कीमत वर्तमान में एमएसपी से ऊपर चल रही है।

प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेंगे सतना हवाईअड्‌डे का उद्धाटन

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही सतना में बने हवाईअड्‌डे का उद्घाटन करेंगे। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने बताया कि सतना हवाईअड्‌डा उड़ान योजना के तहत विकसित किया गया है। उद्घाटन के लिए हवाईअड्‌डा तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी से समय मिलते ही सतना हवाईअड्‌डा का उद्धाटन कार्य संपन्न होगा। नायडू ने यह जानकारी गुरूवार को लोकसभा में सतना सांसद गणेश सिंह के एक सवाल के जवाब में दी। सांसद द्वारा सतना हवाईअड्‌डे का रनवे 1850 मीटर की बजाए 1200 मीटर करने के सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि जरूरत के हिसाब से रनवे की लंबाई बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि देखना होगा कि सतना से सेवा का संचालन करने के लिए कौन सी एयरलाइन कंपनी सामने आती है। यदि एयरबस 180 सीट वाली एयरबस यहां से अपनी सेवा शुरू करती है तो उसी हिसाब से रनवे की लंबाई बढ़ाई जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि रनवे के विस्तार में हर बार जमीन की उपलब्धता का मुद्दा आड़े आता है। अगर जमीन मिल जाती है तो हम इसका विस्तार करने में देर नहीं करेंगे।

वर्ल्ड थियेटर डे : थियेटर सोसायटी के बच्चों से मिले सिंधिया

वहीं केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विश्व रंगमंच दिवस (वर्ल्ड थियेटर डे) के अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के थियेटर सोसायटी के बच्चों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनसे कहा कि वे ऐसा काम करें कि आगे अाने वाली पीढ़ी भी आपको याद रखे। सिंधिया ने बच्चों को सीख दी कि आप अपनी कला के साथ हमेशा न्याय करो। बच्चों के साथ बातचीत के क्रम में उन्होंने यह जानकारी ली कि वह बदलते हुए समय में अपने नाटक प्रस्तुति को और अच्छा बनाने के लिए तकनीक और सोशल मीडिया का कैसे प्रयोग करते हैं? केन्द्रीय मंत्री ने बच्चों से यह भी कहा कि वह चंदेरी की नाट्य संस्था से मिले और उनकी दिल्ल्ी में प्रस्तुति करवाकर उन्हें प्रशिक्षित करें।