किसान के रुपए चोरी, थैले में ब्लेड मारकर उड़ाए 35 हजार रुपए

Chhindwara News: पांढुर्ना के ग्राम बोथिया का एक किसान केसीसी लोन की किश्त जमा करने बैंक पहुंचा था। काउंटर पर पहुंचने पर पता चला कि रुपए से भरी उसकी थैली में ब्लेड मारकर अज्ञात बदमाशों ने रुपए निकाल लिए है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में कोई संदिग्ध कैद नहीं हुआ है।

बोथिया निवासी किसान राजू पिता शालिकराम किनकर ने बताया कि बुधवार को घर से ८५ हजार ५०० रुपए थैली में लेकर केसीसी लोन की किश्त जमा करने एसबीआई आया था।

काउंटर पर पहुंचने पर उसने देखा कि उसकी थैली ब्लेड से कटी है और ऊपर रखे ३५ हजार ५०० रुपए गायब थे। थैली में सिर्फ ५० हजार रुपए नकद शेष बचे थे। एसबीआई में शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस पता लगा रही है कि रास्ते में उसके साथ कहां घटना हुई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।