ईद पर लगाना चाहती हैं कुछ सुंदर मेहंदी डिजाइन, तो इन डिजाइंस को करें ट्राई, हाथ लगेंगे बहुत ही कमाल के!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस समय रमजान का महीना चल रहा है। ये महीना बहुत ही पाक होता है और इसके बाद ही ईद भी आती है। रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत ही ज्यादा पवित्र होता है और इसका महत्व भी बहुत ज्यादा होता है। इस दिन सभी लोग बहुत ही ज्यादा अच्छे से तैयार होती हैं और तो और एक दूसरे से गले लगकर शुभकामनाएं भी देते हैं। इसके साथ ही मेहंदी लगाना भी रमजान का एक बहुत ही अहम हिस्सा होता है। इसलिए ही आज हम आपको कुछ ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन को लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप बहुत ही सुंदर मेहंदी लगा लेंगी। साथ ही आपके हाथ भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगेंगें। तो चलिए इस ईद अपने हाथों को प्यारा दिखाने के लिए इन डिजाइंस की मदद लेते हैं। 

चांद की डिजाइन की मेहंदी 

 यह भी पढ़े –इस ईद अपने बालों को स्टाइल करने में नहीं करना है स्ट्रगल, तो इन हेयरस्टाइल्स को जरूर करें ट्राई, दिखेंगी चांद जैसी सुंदर

फूलों का जाल

 गुलाब का फूल

 गुलाब की डिजाइन

 यह भी पढ़े –इस ईद चाहती हैं कि आपकी मेहंदी का रंग भी दिखे गाढ़ा और सुंदर, तो इन टिप्स को करें फॉलो, हाथ लगेंगे सुंदर!

 चांद सितारा डिजाइन की मेहंदी 

 यह भी पढ़े –शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने ‘सौगात-ए-मोदी’ का किया स्वागत, बोले- यह तोहफा अपने आप में रखता है बड़ी अहमियत