
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेटों से राजस्थान रॉयल्स को मात दे दिया है। टीम के इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने पारी की शुरुआत से अंत तक क्रीज पर डटे रहे और टीम के लिए 97 रनों की नाबाद पारी खेली।