नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख की धोखाधड़ी

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Jabalpur News ।  ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित पीपी काॅलोनी में रहने वाले एक युवक को नौकरी लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख की धाेखाधड़ी किए जाने की शिकायत पर मंगलवार की रात मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार पीपी कॉलोनी निवासी शुभम राव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात सुमित पांडे से हुई थी। सुमित ने उसे बताया कि वह लोन विभाग में डीएसए है। अपने विभाग में ही वह उसकी नौकरी लगवा सकता है। उसने इसके लिए शुभम से ढाई लाख की मांग की। उसकी बातों में आकर शुभम ने ढाई लाख रुपए आॅनलाइन सुमित के खाते में ट्रांसफर कर दिए। रकम देने के बाद नौकरी नहीं लगने पर शुभम ने उसे फोन लगाया तो उसने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलने पर शुभम ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।