सरस्वती स्कूल में तोडफ़ोड़, रजिस्टर जलाने का प्रयास

Shahdol News: जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत आखेटपुर स्थित विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर नामक स्कूल में अज्ञात बदमाशों द्वारा तोडफ़ोड़ मचाई गई। स्कूल का दरवाजा तोडक़र अंदर घुसे बदमाशों ने स्कूल में रखी सामग्री बिखेर दी, स्कूल में लगे पंखे को तोड़ा।

स्कूल के रजिस्टर को आग के हवाले करने का प्रयास करते हुए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम की तस्वीर तोडक़र फेंक दी और स्कूल में काफी नुकसान पहुंचाया। बदमाशों ने इस घटना को किस मंशा से अंजाम दिया, इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन स्कूल प्रशासन ही नहीं गांव के लोगों को हैरान कर दिया है।

स्कूल के प्राचार्य शिवकुमार पटेल के अनुसार यह घटना हमारे लिए एक बड़ा सदमा है। स्कूल की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का उद्देश्य समझ से परे है। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अरुण पांडे के अनुसार प्राचार्य की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। टीम अपराधियों की तलाश में जुटी है।