
Mumbai News. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज को लेकर सियासी पारा चढ़ा है। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा से मुंबई पुलिस ने संपर्क किया। सूत्रों के मुताबिक फोन पर पुलिस और कामरा के बीच शुरुआती पूछताछ हुई है। जब पुलिस ने कुणाल से पूछा कि क्या आपको अपने बयान पर कोई खेद है, तो जवाब में कुणाल ने कहा कि मुझे कोई खेद या पछतावा नहीं है.
कुणाल कामरा ने कहा – अकाउंट चेक कर सकते हैं
किसी की शह पर बयान देने को लेकर कुणाल ने कहा कि मेरा बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं और मैं सुपारी क्यों लूंगा और ना ही मैंने मराठी में शो किया, मैंने हिंदी में शो किया है। कोई सुपारी नहीं ली। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था। जिसे शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने अपने ‘एक्स’ एकाउंट पर रविवार को पोस्ट किया था। इसमें कामरा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर अपमानजनक गाना गाते हुए टिप्पणी कर रहे हैं। इसको लेकर शिवसेना (शिंदे) के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए हैं।
शिवसेना (शिंदे) के अंधेरी से विधायक मुरजी पटेल ने इस मामले में एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है। कामरा ने वीडियो में शिंदे का नाम लिए बगैर गाने में गद्दार, ठाणे का दाढ़ी वाला, गुवाहाटी में छुपने और बाप चुराने का उल्लेख किया है। इसके अलावा उसने कहा कि वह (शिंदे) मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोद में नजर आते हैं। देर रात खार के एक स्टूडियो में कुछ लोगों के तोड़फोड़ का वीडियो भी वायरल हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस स्टूडियो में कामरा का सेट लगा था।