
Chhindwara News: नगर में प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले एक डॉक्टर ने जहरीला पदार्थों का सेवन कर अपनी जान दे दी। बताया जाता हैं कि डॉक्टर को एक युवती द्वारा ब्लैक मेल किया जा रहा था। डॉक्टर ने आत्महत्या से पहले लडक़ी के साथ अपनी फोटोज के अलावा 8 पेज का सुसाइड लेटर लिखकर अपनी मौत के लिए युवती सहित तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया हैं।
जानकारी के मुताबिक नगर के वार्ड नंबर दस में प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर जेसी शर्मा ने शुक्रवार रात को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अपनी मौत से पहले उन्होंने सोशल मीडिया में स्टेटस डाला। जिसमें एक युवती और उससे जुड़े तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इनके द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के कारण वे आत्म हत्या कर रहे हैं। युवती के साथ अपनी कई फोटोज भी पोस्ट की थी। उन्हें नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छिंदवाड़ा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
कई शादियां की
बताया जा रहा है कि डॉक्टर शर्मा ने कई शादियां की। उक्त युवती पर उन्होंने हजारों खर्च किए। लेकिन लगातार डिमांड के कारण वे परेशान हो गए थे।