
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रमीयिर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आज यानी रविवार 23 मार्च को टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एसआरएच के होम ग्राउंड यानी हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।