
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जिस पल का दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, आखिर वो पल अब करीब आ गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के सबसे बड़े लीग यानी आईपीएल का। टूर्नामेंट के 18वें संस्करण के आगाज में अब केवल कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है।
The iconic Eden Gardens is geared up to host the #TATAIPL 2025 season opener⏰ 7:30 PM ISTOfficial IPL App #KKRvRCB pic.twitter.com/wMuSIlv9FO— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मैच आज से 17 साल पहले जब टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी तब की याद दिलाता है। बता दें, साल 2008 में जब आईपीएल का पहला सीजन खेला गया था तब भी पहले मैच में इन्हीं दोनों टीमों की टक्कर हुई थी। हालांकि, तब से लेकर अब तक टूर्नामेंट में काफी कुछ बदल चुका है। जिन दो टीमों के बीच टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला जाने वाला हैं, वह इस सीजन में नए कप्तानों के नेतृत्व में मैदान में उतरेंगे। बता दें, आरसीबी ने टीम की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में सौंपी है। वहीं, केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है।
आईपीएल का ये सीजन भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि केकेआर के खिलाफ इस मुकाबले में किंग कोहली दो बड़े किर्तीमान रचने के बेहद करीब हैं। चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं वह रिकॉर्ड जो इस मुकाबले में कोहली के निशाने पर होंगे।
1. ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट में पूरे कर सकते हैं 13000 रन
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने दमदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। उनका क्रीज पर उतरना गेंदबाजों के लिए एक खौफनाक मंजर से कम नहीं होता है। बता दें, कोहली ने ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट में अब तक 12886 रन बना चुके हैं। अब वह 13000 टी-20 रन पूरे करने के बेहद करीब आ चुके हैं। अगर केकेआर के खिलाफ इस मुकाबले में किंग कोहली ने 114 रन बना दिए तो वह ये आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें, ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस यानी क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने इस फॉर्मेट में अपने करियर में कुल 14562 रन बनाए हैं।
2. पूरा कर सकते हैं 1000 बाउंड्री का आंकड़ा
रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली इस मुकाबले में एक और रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे। दरअसल, कोहली ने आईपीएल के इतिहास में अब तक 977 बाउंड्री लगा चुके हैं। बता दें, कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज हैं। अब वह 1000 बाउंड्री के काफी करीब आ चुके हैं। उन्हें ये आंंकड़ा पार करने के लिए महज 23 बाउंड्रियों की जरूरत है। अगर केकेआर के खिलाफ उनका बल्ला चलता है तो वह इसी मैच में ये खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे।