कचरा झाड़ने के विवाद में पड़ोसी परिवार द्वारा मारपीट

Panna News: पवई थाना के ग्राम मुराछ में कचरा को लेकर हुए विवाद में मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादिया ६० वर्षीय श्रीमती राजबाई पति निर्भय सिंह पटेल ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक २० मार्च को सुबह ०८ उसकी बहू उर्मिला घर के सामने दरवाजे पर झाडू लगा रही थी तभी पडोसन श्रीमती रीता पटेल बहू से बोली कि तुम कचरा झाडकर मेरी तरफ क्यों कर रही हो तथा बहू उर्मिला को गालियां देने लगे जिससे सुनकर वह बाहर आई तथा रीता को गालियां देने से मना किया तो रीता पटेल तथा उसका पति प्रवेश मिलकर मुझे घसीटते हुए अपने घर के अंदर ले गए तथा मारपीट शुरू कर दी। प्रवेश पटेल ने पेचकस को दाहिनें अंगूठे मारा जिससे खून निकल आया तथा दाहिनें आँख के पास घूंसा से पर मुक्का मारा। रीता पटेल ने छाती पर घूंसा मारा जिससे वह नीचे गिर गई गांव के लोगों ने आकर बीच-बचाव किया तो दोनो कह रहे थे कि आज तो बच गई दोबारा कचरा हमारे घर की ओर आया तो जान से खत्म कर देगें।