इस ईद अपने घर आए मेहमानों को मोहब्बत से पिलाना चाहते हैं कुछ रिफ्रेशिंग और शानदार, तो इस मोहब्बत के शरबत की रेसिपी करें ट्राई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईद का त्योहार आने वाला है, इस दिन सभी लोग काफी ज्यादा खुश होते हैं और एक दूसरे से गले लगकर शुभकामनाएं देते हैं। इस दिन सभी लोगों के घर खाने में भी कई सारे पकवान मिलते हैं। अगर आप अपने घर आए मेहमानों को कुछ अच्छा और रिफ्रेशिंग पिलाना चाहते हैं तो आप घर पर ही मार्केट जैसा मोहब्बत का शरबत बना सकते हैं। अगर आपको बनाना नहीं आता है तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक रेसिपी लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप घर पर ही इस रिफ्रेशिंग ड्रिंक मोहब्बत के शरबत को बना पाएंगे। तो चलिए इसको बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं। 

यह भी पढ़े –घर पर बनाना चाहते हैं कुछ हटके और स्वादिष्ट, तो वेज शाही कोरमा की इस आसान रेसिपी को करें ट्राई, सभी खुलकर करेंगे तारीफ

मोहब्बत का शरबत बनाने के लिए सामग्री

गरम पानी 1 & ½ कप

चीनी ¼ कप

दूध 1 लीटर

लाल शरबत (गुलाब का सिरप) ½ कप या आवश्यकतानुसार

बर्फ आवश्यकतानुसार

तरबूज (तरबूज)

सूखे गुलाब की पंखुड़ियां

वीडियो क्रेडिट- FoodFusion