
Mumbai News. पिछले काफी समय से महाराष्ट्र की राजनीति में एक खबर तेजी से चर्चा में है कि अगले कुछ महीनों में भाजपा और शिवसेना (उद्धव) एक साथ आ सकते हैं। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने साल 2019 में शिवसेना (अविभाजित) के साथ चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्होंने हमारे साथ सरकार बनाने से पीछे हटते हुए कांग्रेस और राकांपा (अविभाजित) के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। फडणवीस ने साफ किया कि अब भविष्य में उद्धव ठाकरे के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।
फडणवीस ने कहा कि साल 2014 के बाद से 2019 तक दोनों ही दलों भाजपा और शिवसेना (अविभाजित) में एक अच्छा तालमेल देखने को मिला था। लेकिन जब भाजपा की 2019 के विधानसभा चुनाव में 105 सीटें आई तो उन्हें लगा कि हम उनके बगैर सरकार नहीं बना सकते तो उन्होंने जनता के बहुमत का मखौल उड़ाते हुए अपने विरोधी दलों कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी के साथ सरकार का गठन कर लिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल ढाई साल सत्ता में रहने के बाद राज्य में एक बार फिर महायुति की मजबूत सरकार चल रही है। फडणवीस ने कहा कि राज्य के गलियारों में अब भले ही कोई चर्चा हो लेकिन भविष्य में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।