
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा में मार्क कार्नी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में आम चुनाव की तैयारियाों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। वो ऐसे समय में जब कनाडा और अमेरिका के बीच तनाव पूर्ण संबंध चल रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्नी इस रविवार को संसद भंग करने और देश में आम चुनाव कराने के लिए गवर्नर जनरल मैरी साइमन से अनुरोध कर सकते हैं।
तमाम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्नी रविवार को चुनावी घोषणा कर सकते है। चुनावी तारीखों को लेकर कहा जा रहा है कि चुनाव 28 अप्रैल या 4 मई को हो सकता है। वहीं चुनाव अभियान 36 से 50 दिनों तक चल सकता है। हालांकि आम चुनाव के समय को लेकर कार्नी ने कहा है कि वो इस संबंध में सबसे पहले जनरल मैरी साइमन से बातचीत करेंगे।
सीबीसी के पोल ट्रैकर ने पीएम मार्क कार्नी के चुनाव से दोबारा सत्ता में लौटने की बात कही हैं। उनके नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी 37.7 प्रतिशत के साथ आगे चल रही है, जबकि कंजर्वेटिव 37.4 फीसदी समर्थन के साथ उनसे पीछे हैं। आपको बता दें ट्रंप कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने के मूड में है। जिसे कार्नी ने खारिज कर दिया है।
आपको बता दें कार्नी ने 14 मार्च को कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। कार्नी ने पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो की जगह प्रधानमंत्री पद संभाला था। कनाडा के नए पीएम के सामने कई संकट है। चुनौतियों का सामना कर रहे कार्नी के सामने सबसे बड़ी चुनौती देश में आम चुनाव कराना है। अब देखना है कि पीएम बनने के बाद लिबरल पार्टी की कमान संभाल चुके कार्नी चुनाव की घोषणा कब करते हैं, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। यूएस और कनाडा के बीच बनी तनातनी के चलते चुनाव समयपूर्व होने की उम्मीद है। कनाडा की सरकार मजबूत जनादेश की तलाश में है।