
Satna News: नादन-देहात पुलिस ने बीते 18 मार्च की शाम को विद्युत वितरण केन्द्र नादन के दफ्तर में घुसकर ऑपरेटर दीपक पटेल और कृष्ण कुमार के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की शिकायत पर आरोपी रामभुवन पुत्र रामदास विश्वकर्मा 48 वर्ष, निवासी नादन-टिकुरी, के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 132, 121(1) और 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। उक्त प्रकरण की जांच के दौरान गुरुवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी ने कार्यालय में रखी डिस्पोजल बुक के पन्ने भी फाड़ दिए थे। बताया गया है कि बिजली बिल नहीं जमा करने के कारण उसके खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था।