
Satna News: मुंबई-हावड़ा प्रमुख रेल खंड पर यहां मुख्त्यारगंज में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के काम में बाधक ५७ में से ३० अतिक्रमण औचक अभियान चला कर ध्वस्त कर दिए गए। आरओबी के निर्माण का रास्ता साफ करने के लिए की गई बेदखली की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले नगर निगम ने सभी संबंधित भवन स्वामियों को नोटिस दिए थे। नोटिस बेअसर रहने के बाद अंतत: सुबह ११ बजे से अतिक्रमण विरोधी दस्ता एक्शन पर आ गया। बेदखली की कार्रवाई निगमायुक्त शेर सिंह मीना, एसडीएम (सिटी) राहुल सिलाडिय़ा, सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ,उपायुक्त भूपेंद्र देव सिंह परमार , सेतु निगम की एसडीओ दिव्यानी सिंह , अतिक्रमण अधिकारी अंशुमान सिंह और ईई सिद्धार्थ सिंह की मौजूदगी में की गई। अभियान तकरीबन ३ घंटे चला। इससे पहले विद्युत कंपनी द्वारा अस्थाई तौर पर १८ कनेक्शन काटे गए। जिन्हें बाद में जोड़ दिया गया।
भू अर्जन के लिए चिन्हित हैं २९ घर :—–
रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए २९ ऐसे गृह स्वामी चिन्हित किए गए हैं, जिनकी भवन-भूमि पर भू अर्जन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इस एवज में भवन स्वामियों के लिए ७ करोड़ रुपए की मुआवजा राशि सेतु निगम को प्राप्त हो गई है। माना जा रहा है कि मुआवजा राशि के वितरण के बाद भूअर्जित भवनों को बेदखल करने की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि २१ मार्च को मलबा हटाने के साथ पोल शिफ्टिंग की जाएगी।
५० फीसदी अधूरा है काम :—-
जानकारों ने बताया कि साइड क्लीयर नहीं होने के कारण अब तक तकरीबन ५० फीसदी काम अधूरा है। ३१ करोड़ की लागत से आरओबी के काम के लिए दिसंबर २०२३ में नित्यांता कंस्ट्रक्शन को वर्क आर्डर मिला था। टाइम लिमिट २४ माह है। आरओबी की लंबाई ६४० मीटर और चौड़ाई ८.४० मीटर है।
फैक्ट फाइल
प्रोजेक्ट – आरओबी
निर्माण एजेंसी- सेतु निगम
लागत – ३१ करोड़
लंबाई – ६४० मीटर
चौड़ाई – ८.४० मीटर
सर्विस लेन- ५-५ मीटर (दोनों तरफ)
प्रोग्रेस – ५० फीसदी
पार्ट- २
मैरिज गार्डन से मुक्त कराया गया ३०० मीटर रास्ता
उधर, इसी अतिक्रमण विरोधी अभियान के दूसरे चरण में मुख्त्यारगंज स्थित मधुवन मैरिज गार्डेन से ३०० मीटर लंबा सरकारी रास्ता भी मुक्त कराया गया। यह रास्ता मुख्त्यारगंज मुख्य सडक़ से व्यंकटेश मंदिर के पश्चिमी गेट को जोड़ता है। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्टेशन रोड की ओर भी कई अतिक्रमण