आईपीएल से पहले पूर्व बांग्लादेशी कप्तान को मिली खुशखबरी, हट गया बैन, फिर से अपनी फिरकी से करेंगे बल्लेबाजों को परेशान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बड़ी खुशखबरी हाथ लगी है। अब ये खिलाड़ी एक बार फिर से अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान करता दिखाई देगा। बता दें, शाकिब पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए बैन लगाया गया था।लेकिन अब उनपर से ये बैन हटा दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद शाकिब ने दी है।

पूर्व बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने क्रिकबज के एक शो पर बात करते हुए बताया कि उनपर से संदिग्ध गेंदबाजी के लिए लगाए गए बैन को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा, “ये खबर सही है और मुझे दोबारा गेंदबाजी करने की इजाजत मिल गई है।”

हालांकि, इस दौरान शाकिब ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि आखिर उनका बॉलिंग टेस्ट कहां हुआ था। बताते चलें, इस अनुभवी ऑलराउंडर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ बीते साल अक्टूबर में खेला था। 

जानकारी के लिए बता दें, बीते साल सितंबर में खेले गए काउंटी मैच में 37 वर्षीय इस खिलाड़ी का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया था जिसकी वजह से उनकी शिकायत की गई थी। बाद में उनकी गेंदबाजी का परिक्षण किया गया जिसका नतीजा दिसंबर में आया था। वहीं, उनका दूसरा टेस्ट जनवरी में हुआ था, लेकिन इस दौरान भी उनका बॉलिंग एक्शन क्लियर नहीं हो सका। नतीजन, उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया था।