
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 की शुरुआत के पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक के बाद एक नियमों में बदलाव किए हैं। पहले गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटाया गया था। अब बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट को लेकर नए नियम पेश किए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्लो ओवर रेट के नियम में भी बदलाव किए गए हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि स्लो ओवर रेट के चलते अब किसी भी टीम के कप्तान को बैन नहीं झेलनी पड़ेगी। इसके लिए बीसीसीआई ने सजा का दूसरा नया तरीका ढूंढ निकाला है। बता दें, पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगाया गया था। लेकिन ग्रुप स्टेज में वह उनका आखिरी मैच था और प्लेऑफ के लिए टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। जिसकी वजह से उन्हें इस सीजन के पहले मैच से बाहर रहना होगा।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने अब स्लो ओवर रेट के लिए सजा बदल दिए हैं। अब अगर कोई टीम ऐसा करती है तो उनके कप्तान को बैन करने के बजाय खाते में डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिए जाएंगे।
नए नियमों के मुताबिक, अगर अपराध लेवल-1 का रहता है तो कप्तान को 1 डिमेरिट पॉइंट और मैच फीस का 25-75 प्रतिशत राशि का जुर्माना भुगतना होगा। वहीं, अगर अपराध लेवल-2 का है तो कप्तान के खाते में 4 डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिए जाएंगे और उन्हें अपने मैच फीस का 100 प्रतिशत अमाउंट जुर्माने के रूप में देना होगा।