बॉक्सऑफिस पर जमा ‘डिप्लोमैट’, वीकडेज में भी की तगड़ी कमाई, निकाला अपना आधा बजट!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रियल लाइफ घटना पर बेस्ड जॉन अब्राहम और सादिया खतीब फिल्म द डिप्लोमैट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा के होने के बावजूद फिल्म वीकडेज में भी अच्छी कमाई कर रही है।

फिल्म की ओपनिंग भले ही उम्मीद के मुताबिक न रही हो, लेकिन फिल्म के वीकेंड कलेक्शन के बाद वीकडेज में भी फिल्म ने रफ्तार पकड़ी हुई है। बुधवार यानी रिलीज के छठवें दिन के फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जारी करने वाली वेबसाइट सैक्निल्क फिल्म ने आज यानी छठवें दिन 10:25 बजे तक 1.40 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह फिल्म ने अपने 6 दिनों में करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं। इनमें बदलाव हो सकता है।

डिप्लोमैट ने अपनी रिलीज के पहले दिन 4.03 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 4.68 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 4.74 करोड़ रुपये कमाए थे, इस तरह वीकेंड में फिल्म ने कुल 13.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं चौथे और पांचवे दिन फिल्म ने 1.53 और 1.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

वहीं इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पांच दिनों में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह घरेलू और ओवरसीज कलेक्शन को जोड़ें तो फिल्म ने कुल 21.19 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म के बजट की बात करें तो इसके बजट के बारे में पूरी जानकारी तो नहीं है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 50 करोड़ रुपये बजट बताया जा रहा है। इस तरह अब तक के कलेक्शन को देखें तो फिल्म ने अपना 43 फीसदी बजट निकाल लिया है।

फिल्म का डायरेक्शन शिवम नायर ने किया है। वहीं जॉन अब्राहम ने एक इंडियन डिप्लोमैट का किरदार निभाया है जो कि एक भारतीय लड़की को पाकिस्तान से बचाकर भारत लाता है।