बाघ का अब भी बना हुआ है मूवमेंट, गश्ती करने पहुंची टीम, कन्हान रेंज में बाघ को लेकर बना हुआ दहशत का माहौल

Chhindwara News। दक्षिण वनमंडल के अंतर्गत आने वाले कन्हान जंगलों से लगे आधा दर्जन से ज्यादा गांव जो कि पेंच पार्क की सीमा से जुड़े हुए है इनमें बाघ के मूवमेंट से लोग दहशत में है। ग्रामीणों की माने तो लगातार बाघ का मूवमेंट अब भी बना हुआ है दूसरी ओर वन विभाग की टीम इन क्षेत्रों के पास गश्ती करने पहुंची थी।

वहीं, इस बीच एक बार फिर ग्राम पंचायत कुंडई से लगे नाले के पास बाघ का मूवमेंट होने की सूचना ग्रामीणों को मिली। यहां ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो माह से नाले के आसपास बाघ का मूवमेंट बना रहता है। अब देखना रहता है कि ग्रामीणों को लगातार हो रही परेशानी को देखते हुए वन विभाग का अमला क्या हल निकालता है। हालांकि बीते दिन गश्ती करने पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से भी संपर्क किया था।