इस ईद घर पर बनाना चाहते हैं कुछ अच्छा और टेस्टी, तो बकलावा की इस रेसिपी को करें ट्राई, सब लोग करेंगे तारीफ!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईद का त्योहार आने वाला है। ये त्योहार मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा खास होता है। अभी रमजान का महीना चल रहा है और ये महीना काफी ज्यादा पाक माना जाता है। इस त्योहार में बहुत से लोग दावतें भी रखते हैं जिसमें सभी लोग एक साथ मिलकर खाना खाते हैं। अगर आप भी अपने घर पर दावत रख रहे हैं और डिजर्ट में कुछ अच्छा खिलाना चाहते हैं तो आपके लिए आज हम लाए हैं बकलावा की आसान और टेस्टी रेसिपी। इस रेसिपी को ट्राई करके आप आराम से घर पर ही टर्किश मिठाई बनाकर मेहमानों का मुंह मीठा करवा पाएंगे। तो चलिए इस बकलावा बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।

बकलावा बनाने के लिए सामग्री

मैदा – 2 कप (250 ग्राम)

नमक – 1 चुटकी

बेकिंग पाउडर – 1.5 छोटा चम्मच

घी – 1/4 कप

दूध – 1/2 कप

मैदा – 1/2 कप

मकई का आटा – 1/2 कप

मिश्रित सूखे मेवे – 1 कप

चीनी – 1 कप

नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच

वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika