पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा बैठक से बनाई दूरी

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने देश की सुरक्षा स्थिति के लिए हो रही राष्ट्रीय सुरक्षा बैठक का बहिष्कार कर दिया। राष्ट्रीय सभा  के अध्यक्ष अयाज सादिक ने बलूच आतंकी हमलों के बाद यह बैठक बंद कमरे में बुलाई थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री , प्रमुख मंत्रियों और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने बैठक में भाग लिया। सेना के अफसरों ने वर्तमान सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी। पीटीआई ने कहा कि हमने पहले पूर्व पीएम से बैठक की मांग की थी। मगर सरकार ने मांग स्वीकार नहीं की थी।

आपको बता दें पाकिस्तान के कई प्रांतों पर आए दिन हो रहे आतंकी हमलों को लेकर आज मंगलवार 18 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति की बंद कमरे में मीटिंग बुलाई । ये बैठक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक ने बुलाई है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार ये बैठक बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में हाल ही में हुए घातक हमलों के बाद बुलाई है। पाक पीएम और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर शामिल हुए।  बैठक में सरकार प्रांत में बढ़ते आतंकवादी हमलों में शामिल बीएलए और अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ बड़े पैमाने पर एक्शन लेने की तैयारी में है। 

आपको बता दें रविवार को बलूचिस्तान के नोश्की जिले में संदिग्ध बलूच विद्रोहियों की ओर से अर्धसैनिक बलों के समूह पर हमला किया, जिसमें तीन सुरक्षाकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। इससे पहले 440 यात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन को हाइजैक कर लिया। इन दोनों आतंकी हमलों की जानकारी बीएलए ने ली।

आपको बता दें अफगानिस्तान से सटे पाकिस्तान के दो प्रांतों में आतंकी हमले हुए है। पाकिस्तान में सुरक्षा पर कोई संसदीय समिति नहीं बनी है। इसलिए मीटिंग में नेशनल असेंबली की रक्षा और विदेश मामलों की स्थायी समितियों के मेंबर, संघीय कैबिनेट के मेंबर , चार प्रांतों के सीएम और सभी संसदीय दलों के नेता या उनके प्रतिनिधि बंद दरवाजे के सत्र में शामिल हुए।  पीएम शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली के स्पीकर से मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे संसद भवन में सुरक्षा मीटिंग करने को कहा था।