
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का कई सारे लोग इंतजार कर रहे हैं। ये अपकमिंग फिल्म एक्शन थ्रिलर बेस्ड है, जिसको डायरेक्ट कियाहै गोपीचंद मालिनेनी ने। फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा नजर आएंगे। जाट के लिए रणदीप हुड्डा ने अपना बिल्कुल लुक चेंज कर लिया है। जाट मूवी के लिए एक्टर ने अपनी आवाज से लेकर बॉडी तक सब कुछ ट्रांसफॉर्म कर लिया है। उन्होंने अपने इस लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसको देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
जाट के लिए ट्रांसफॉर्म हुए एक्टर
रणदीप हुड्डा अक्सर अपनी अच्छी और रियलिस्टिक एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। जिसके लिए वो अपने आपको ट्रांसफॉर्म करने से कभी भी पीछे नहीं हटते हैं। एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ के लिए खतरनाक बदलाव किया है। वो इस मूवी में खतरनाक और खूंखार गैंगस्टर की एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे। रणदीप ने अपनी फिल्मोग्राफी के सबसे बुरे और खतरनाक कैरेक्टर को बड़े पर्दे पर लाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की है।
कैरेक्टर तैयार करने के लिए काफी ज्यादा थे डैटिकेटेड
मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि रणदीप हुड्डा अपने हर एक कैरेक्टर को अच्छे से निभाने के लिए जाने जाते हैं। जाट भी बिल्कुल अलग नहीं है, पहले दिन से ही वो गैंगस्टर रणतुंगा को डरावना और खतरनाक बनाने के लिए कमिटेड थे। कैरेक्टर को असली दिखाने के लिए उन्होंने अपने बालों को तो बड़ा किया ही साथ ही बॉडी पर भी जमकर काम किया है।
कब होगी रिलीज?
गोपीचंद मालिनेनी की निर्देशित की हुई फिल्म ‘जाट’ में विनीत कुमार सिंह के साथ सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी नजर आएंगे। फिल्म में काफी ज्यादा एक्शन है, जिसको अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने कोरियोग्राफ किया है। साउंडट्रैक थमन एस की तरफ से कंपोज किया गया है। ये फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।