सीएम राइस विद्यालय में नवमी एवं ग्यारहवीं का परिणाम हुआ घोषित

Panna News: नगर के शासकीय सीएम राइस उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा शनिवार को सुबह 11 बजे वर्तमान सत्र में अध्यनरत कक्षा ९वीं एवं 11वीं का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। यह परीक्षा परिणाम स्टाफ व छात्रों के बीच घोषित हुआ। प्राचार्य रामकृष्ण नगायच के द्वारा समस्त उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम हेतु बधाई दी गई। बता दें कि कक्षा नौवीं का वार्षिक परीक्षा फल 75 प्रतिशत तो वहीं 11वीं का परीक्षाफल 98 प्रतिशत रहा। इसके साथ-साथ विकासखंड स्तरीय समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेेकेण्डरी विद्यालयों में भी कक्षा नवमी 11 वीं का परीक्षाफल घोषित किया जा चुका है।

नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश 20 मार्च से 29 मार्च 2025 तक निर्धारित है। इसके साथ ही नवीन सत्र की कक्षाएं एक अप्रैल से संचालित हो रही हैं। जिसमें 9वी एवं 11वीं के उत्तीर्ण छात्र कक्षा 10वीं, 12वीं में अध्ययन करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य वरिष्ठ शिक्षक सुख सागर कुंवर, सुदीप त्रिपाठी एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अभिभावकों से अपील की है कि सीएम राइस विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कक्षा केजी से 12 वीं तक अपने बच्चों का प्रवेश कराएं।