
Chhindwara News: रविवार की देर शाम अमरावती मार्ग पर दो बड़े ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मिली जानकारी के अनुसार एक डंपर ट्रक अमरावती की ओर जा रहा था।पीछे से एक बड़े ट्राला ट्रक ने टक्कर मारकर डंपर ट्रक को खाई में धकेल दिया। इसके बाद असंतुलित होकर ट्राला ट्रक भी खाई में उतर गया।इस दुर्घटना में डंपर में सवार ड्राइवर और कंडक्टर और ट्रक में सवार ड्राइवर को मामूली चोट आई।तीनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।