
Chhindwara News: मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के 132 केव्ही उपकेन्द्र सांवरी के तहत आने वाले 132 केव्ही उपकेन्द्र पटनिया में शनिवार व रविवार की दरम्यिानी रात 6 से 7 अज्ञात व्यक्तियों ने बंदूक व लोहे की रॉड दिखाकर सुरक्षा गार्ड नंदकिशोर चंद्रवंशी व ऑपरेटर रामप्रसाद गाडरे व नितेश पवार को बंधक बना लिया। वहीं मोबाइल फोन छीनकर शौचालय में बंद कर दिया। इस दौरान स्टोर रूम का ताला तोडक़र 9 नग 132 केव्ही आइसोलेटर कॉपर रॉड ले गए। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रूपए है।
डकैती का खुलासा तब हुआ जब जूनियर इंजीनियर लगभग 2.30 बजे आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे। तो कंट्रोल रूम व यार्ड में कोई कर्मचारी नहीं मिला। कर्मचारियों को आवाज लगाई तो शौचालय से दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनाई दी। कनिष्ठ यंत्री ने तुरंत फोन पर सहायक यंत्री को मामले की जानकारी प्रदान की। लेकिन सांवरी पुलिस ने इस डकैती की घटना को चोरी का दर्ज कर दिया। वहीं चोरी भी महज 81 हजार रूपए के कीमत की कॉपर रॉड की बताई है। वहीं धारा 331(4) व 305 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
हर घंटे करना होता है अपडेट
१३२ केव्ही उपकेन्द्र में ऑपरेटर को सुरक्षा के मद्देनजर हर घंटे में व्हाटसब पर अपडेट करने फोटो अपलोड करनी होती है। लेकिन रात १.११ बजे के बाद से रात २.१५ बजे तक कोई भी फोटो अपलोड नहीं की गई तो उपकेंद्र प्रभारी कनिष्ठ यंत्री आदेश कुमार मर्सकोले को सुरक्षा में संदेह होने पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिससे मामले का खुलासा हुआ।
३ घंटे बंधक रहे कर्मचारी
मध्यप्रदेश ट्रांस्कों के कर्मचारियों का कहना है कि लगभग ३ घंटे तक तीन कर्मचारी शौचालय में डकैतो द्वारा बंधक बनाकर रखे गए। इस दौरान यदि फाल्ट आ जाता तो बड़ी दुघर्टना हो सकती थी। वहीं उपकेन्द्र में गड़बड़ी हो जाती तो सुधारने में तीन से चार महीने को समय लग सकता था। लेकिन ऐसी गंभीर घटना होने से रह गई।
इनका कहना है…
हमारे कर्मचारियों को बंदूक व लोहे की रॉड के दम पर बंधक बनाया गया। वहीं उन्हें शौचालय में बंद कर दिया गया। इस दौरान उपकेन्द्र में बड़ी घटना हो सकती थी। जिससे छिंदवाड़ा व पांढुर्णा तक प्रभावित होता। लेकिन पुलिस ने डकैती की घटना का जिक्र नहीं किया है, जिसके चलते हम मंगलवार को एफआईआर में डकैती की घटना को दर्ज कराएंगें।
-अंजु धुर्वे, एई ट्रांस्कों
स्टॉफ की शिकायत पर चोरी का अपराध दर्ज किया गया है। अभी मामला विवेचना में है आगे जो भी तथ्य सामने आएंगें उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
-अविनाश पारधी, चौकी प्रभारी सांवरी