
Chhindwara News: शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में चल रहे अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त हुआ है। पिछले एक सप्ताह में एसडीएम के द्वारा लगातार अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है जिसके बाद एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को जब्त किया है।
इसी क्रम में रविवार को भी बांकानागपुर में तहसीलदार की टीम ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी और तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए है। जानकारी के अनुसार अवैध खनन पर रविवार को एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने बड़ी कारवाई की। एसडीएम प्रभात मिश्रा के निर्देशन में राजस्व अमले ने बांकानागनपुर गांव के पास अवैध खनन में लगी जेसीबी मशीन और 3 ट्रैक्टर को जब्त किया। यहां मुरम का खनन किया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक बांकानागनपुर गांव के पास मुरम का अवैध खनन किया जा रहा था। रविवार को एसडीएम प्रभात मिश्रा को सूचना मिलने के बाद उनके निदेश पर तहसीलदार प्रीति पटेल ने यहां पर कारवाई करते हुए 3 ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को जब्त किया। सभी वाहनों को चौरई थाने में खड़ा करवाया गया हैं। इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन से जुड़े हुए लोगों में हडक़ंप मचा हुआ है।