
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर मैसेडोनिया में स्थित कोचानी शहर के एक नाइट क्लब में भीषण आग लगी है। जिसमें 51 लोगों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा लोगों घायल हुए हैं। मरने और घायल होने वाले ज्यादातर यंगस्टर्स थे, जो कि संगीत कॉन्सर्ट को एंजॉय करने आए थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसा रविवार की रात ढाई बजे हुआ है। स्थानीय पॉप ग्रुप के कॉन्सर्ट के समय आतिशबाजी से निकली चिंगारी से आग लगी, जिसने भीषण रूप ले लिया। बहुत ज्यादा भीड़ होने से काफी चीजें बर्बाद भी हो गईं और जनहानि भी हुई है। हादसे पर उत्तर मैसेडोनिया के पीएम ह्रीस्तिजान मिकोस्की ने दुख जताया है।
गृह मंत्री ने दी जानकारी
उत्तर मैसेडोनिया के गृह मंत्री पांचे तोशकोवस्की ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा था कि, आतिशबाजी से ही आग लगी है। नाइटक्लब में मौजूद कुछ युवाओं ने पटाखे जलाए थे, जिसकी वजह से छत में आग लग गई थी और तेजी से क्लब में फैलने लगी थी। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, सब लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे थे। कई लोगों की हालत धुएं में घुटकर खराब हो गई थी, हादसे के समय वीडियो में लपटों और धुएं के बीच लोगों को भागते हुए देखा जा सकता था।
पीएम का क्या है कहना?
पीएम ह्रीस्तिजान मिकोस्की ने इस हादसे को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि, ये एक मुश्किल और बहुत ही दुख का दिन है। इतने सारे युवाओं की जान का नुकसान पूरा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि सरकार पीड़ितों का दर्द तो कम नहीं कर सकती है लेकिन इस मुश्किल घड़ी में उनकी मदद करने की पूरी कोशिश करेगी। हादसे के बाद कोचानी में काफी ज्यादा दुखद माहौल देखने को मिल रहा है। सभी लोग अपने प्रियजनों का हाल-चाल लेने के लिए खड़े हुए हैं। लोगों में बेचैनी के साथ-साथ गुस्सा और दुख भी देखा जा सकता है।