कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारत से पंगा लेना पड़ रहा है भारी

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारत से पंगा लेना भारी पड़ रहा है। दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद जारी है। इसी बीच ट्रूडो की पार्टी के सांसदों ने उन्हें चौथे कार्यकाल के लिए दावेदारी पेश करने से मना किया है। साथ ही पद से इस्तीफा देने को कहा है। इसके लिए उन्हें 28 अक्टूबर की तारीख तक का समय दिया है। यानि लिबरल पार्टी के सांसदों ने ट्रूडो को इस पर फैसला लेने के लिए 28 अक्तूबर तक की डेडलाइन तय की है। कुछ सांसदों ने 28 अक्तूबर के बाद ट्रूडो को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।