
jabalpur News। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित आईबीडी राॅयल सिटी में रहने वाले मेडिकल के डाॅक्टर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर किया। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां रहने वाले लोगाें में दहशत फैल गई। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मेडिकल की महिला सफाई कर्मी की शिकायत पर डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्जकिया है।
जानकारी के अनुसार आईबीडी राॅयल सिटी निवासी सीमा बाल्मीक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मेडिकल काॅलेज में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत है। उसी काॅलोनी में अस्पताल के ही डाॅक्टर आदित्य तिवारी भी रहते हैं। बुधवार की रात 10 बजे के करीब वह काॅलोनी में टहल रही थी उसी दौरान डाॅ. तिवारी अपनी लाइसेंसी बंदूक काॅरिडोर में लेकर पहुंचे और हवाई फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर काॅलोनी के लोग डर गये। कई लोग बाहर निकल आए। कॉलोनी में काफी देर तक दहशत का माहौल बना रहा।