चंद्रपुर में देर रात तक खुले रहनेवाले 15 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई

Chandrapur News गत सप्ताह एक विवाद में पुलिस कर्मचारी की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन जाग उठा है। जिस बार में विवाद की शुरुआत हुई थी उस बार को मंगलवार शाम सील कर दिया। इतना ही नहीं नियम का उल्लंघन कर देर रात तक शहर में खुले रहनेवाले होटल, ढाबा, बार एंड रेस्टोरेंट, आइस्क्रीम पार्लर, पानठेला, चायटपरी जैसे 15 प्रतिष्ठानों पर महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत कार्रवाई की गई।

शहर पुलिस थाना अंतर्गत फ्रेंड्स बार, सिटी बार, करण बार, दीपक बार पर कार्रवाई की गई जबकि रामनगर क्षेत्र के राहुल ढाबा, 1970 राहुल ढाबा, टू-किचन होटल, मेजबान बिरयानी, वरोरा नाका का आइस्क्रीम पार्लर, जटपुरा गेट का ईटनकर पानठेला, सपना टॉकीज चौक का पानठेला, होटल, चायटपरी, धांडे अस्पताल समीप पानठेला, चायटपरी कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय है कि, चंद्रपुर शहर में कई प्रतिष्ठान देर रात शुरू रहते हंै। कई बार खुद पुलिस देर रात भोजन, चायपानी लेती है किंतु विगत दिनों पुलिस कर्मियों पर हमलों को देखते हुए पुलिस विभाग सकते में आ गया है। ऐसे में आगामी होली व अन्य त्योहार में कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम में नियमों का उल्लंघन कर देर रात तक शुरू रखनेवाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अपील की है कि, सभी ने अपने प्रतिष्ठान तय समय पर खोले और तय समय पर ही बंद करें।