
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाषा विवाद के बीच तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने इस बार राज्य के बजट से ‘₹’ का सिंबल हटा दिया है और इसकी जगह ‘ரூ’ सिंबल का यूज किया है। बता दें कि अभी पूरे देश में ‘₹’ का सिंबल बजट का ऑफिशियल प्रतीक है। लेकिन तमिलनाडू सरकार ने इसे रिप्लेस कर दिया है। ₹ के सिंबल को जिस ரூ सिंबल से रिप्लेस किया गया है, वह तमिल भाषा का अक्षर ‘रु’ है।