सज गई बाजार में रंग गुलाल की दुकानें, आज जलेगी होली कल धुरेङी

Panna News: समूचे अंचल में होली का उत्सव अपने पूरे सबाब पर है। बाजार में रंग-रंगीले पर्व की अंतिम शुरुआत हो चुकी है। रंग-गुलाल, पिचकारी की दुकानें कस्बे में सजीं हुईं हैं। गली मोहल्लों में होलिका स्थापित करने के लिये युवाओं की टोली भी चंदा उगाही मे जुटी हुयी है । हर तरफ धीरे-धीरे होली के त्योहार के आगमन की आहट लगी है। रंग-बिरंगे त्योहार होली पर शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संख्या भी बढने लगी है वहीं कस्बे के बलराम तिवारी ने बताया की मंहगाई ने लोगों का उत्साह और उमंग पर पानी फेर दिया है। बच्चों में बेशक त्योहारों पर उत्साह रहता है।