
शहर प्रवेश सीमाओं पर रहेगा पुलिस का पहरा
Jabalpur News । होली पर्व के दौरान हुड़दंग करने वालों व नशे की हालत में वाहन चलाने वालों से सख्ती से निपटने लिए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर जिले भर में 80 से अधिक चेक पाॅइंट्स बनाए गए हैं। वही संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पार्टी लगातार गश्त करेगी। वहीं शहर प्रवेश सीमाओं पर भीपुलिस का सख्त पहरा होगा और हर आने व जाने वाले वाहनांे की चेकिंगकी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार पर्व के दौरान बुधवार की रात से लेकर शनिवार 15 मार्च तक शहर में करीब 50 चेकिंग पाॅइंट्स पर 100 पेट्राेलिंग पार्टियां व चीता 40 एफआरवी लगातार अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करेंगी। इसी तरह देहात क्षेत्र में भी 30 से अधिक चेकिंग पाॅइंट्स लगाए गए हैं। इसके अलावा आधा सैकड़ा से अधिक पेट्रोलिंग व चीता मोबाइल व 20 एफआरवी तैनात रहेंगी। इसके अलावा जिला पुलिस बल के साथ सशस्त्र बल, अश्वारोही दल, होमगार्ड व ग्राम रक्षा समिति के सदस्य भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। वहीं विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर भी लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। इस दौरान देर रात तक पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर किसी भी तरह की घटना होने पर तत्काल थानों में जानकारी देने के लिए भी कहा।