होली में बनाना चाहते हैं कुछ हटके तो, महाराष्ट्र की फेमस पूरन पोली को करें ट्राई, सब हो जाएंगे खुश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होली का त्योहार जोरों पर है और अब सबकी ही तैयारियां तेज हो गई हैं। इस दिन सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं देते हैं। इस दिन सभी मेहमान भी एक दूसरे से मिलने जाते हैं। अगर आप भी अपने मेहमानों को कुछ अच्छा और हटके खिलाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए लाए हैं बिल्कुल आसान मराठी डिश जिसको बनाकर आप मेहमानों का मुंह मीठा कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं फेमस पूरन पोली की, तो चलिए इसको बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं। 

पूरन पोली बनाने के लिए सामग्री

मैदा – 2 कप (250 ग्राम)

चना दाल – ½ कप (100 ग्राम) (भिगोया हुआ)

नमक – 1 चुटकी

घी – 4-5 बड़े चम्मच

चीनी – 1/3 कप (65 ग्राम)

गुड़ – 1/3 कप (65 ग्राम)

हरी इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच

वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika