
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 65 उम्मीदवारों को टिकट मिला है। पार्टी की पहली लिस्ट में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को भी टिकट मिला है। वह वर्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे।