होली पर केमिकल बेस्ड कलर्स से चाहते हैं बचना, तो घर पर ही इन टिप्स की मदद से बनाएं हर्बल कलर, स्किन बोलेगी थैंक्यू!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होली रंगों का त्योहार होता है। इस दिन सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं देते हैं और होली आने में भी अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इस समय मार्केट में केमिकल बेस्ड कलर्स मिलते हैं जो कि स्किन और हेयर के लिए काफी ज्यादा खराब हो जाते हैं और कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए आज हम आपके लिए ऑर्गेनिक कलर्स की ऐसी शानदार टिप्स लाए हैं जिसकी मदद से आप घर पर ही हर्बल रंग तैयार कर पाएंगे। इससे आपकी होली तो रंगीन हो ही जाएगी साथ ही आपके बाल और स्किन भी बिल्कुल हेल्दी रहेगी। 

इन चीजों से बनाएं घर पर ही हर्बल कलर

चुकंदर

लाल रंग बनाने के लिए चुकंदर को चिप्स की तरह ही पतला-पतला काट लें और सूखने के लिए रख दें। सूखने के बाद इसको बारीक पीसकर अरारोट पाउडर, मैदा या चावल का आटा मिलाकर गुलाल बना लें। अगर रंग गीला बनाना हो तो ताजे चकुंदर को पीसकर छान लें और पानी में घोलकर रख दें।

पालक-मेथी

हरा रंग बनाने के लिए पालक या फिर मेथी की पत्तियों को अच्छी तरह से साफ कर लें और उसको उबाल लें। इसके बाद इसको बारीक पीसकर पेस्ट बना लें और पानी में मिला दें। इससे आपका गीला रंग तैयार हो जाएगा और सूखा रंग बनाने के लिए पालक या मेथी को सुखा लें और बारीक पीस लें और फिर इसमें अरारोट या चावल का आटा मिला दें। 

हल्दी-गेंदे का फूल

पीला रंग तैयार करने के लिए हल्दी या गेंदे के फूल का उपयोग कर सकते हैं। पीला सूखा रंग बनाने के लिए हल्दी में बेसन, मैदा या चावल का आटा मिलाकर सूखा लें। अगर आप गीला रंग बनाना चाहते हैं तो आप हल्दी और गेंदे के फूल का पेस्ट बनाकर पानी में मिला लें और इससे गीला हर्बल रंग तैयार कर लें।

जामुन-अंगूर

बैंगनी रंग तैयार करने के लिए अंगूर और जामुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। सूखा गुलाल बनाने के लिए आप जामुन और अंगूर को एक ग्राइंडर में पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें चावल का आटा मिला लें, इससे बहुत ही सुंदर रंग तैयार होगा। इसके बाद अगर आप गीला रंग तैयार करना चाहते हैं तो आप जामुन और अंगूर को ग्राइंडर में पीस लें और पानी में मिला दें।