
Mumbai News. महाराष्ट्र विधान मंडल में सोमवार को पेश वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दी गई है। सड़क, रेल, हवाई और जल परिवहन से जुड़ीं परियोजनाओं को रफ्तार देने की कोशिश की गई है। स्वास्थ्य, कृषि, सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों के लिए भी बजट में प्रावधान बढ़ाए गए हैं। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में, जबकि वित्त राज्य मंत्री आशीष जायसवाल ने विधान परिषद में बजट पेश किया। आम लोगों पर कोई नया कर बोझ लादने से परहेज किया गया है। हालांकि, सीएनजी-पीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) से राजस्व जुटाने का इंतजाम जरूर किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है। इस सपने को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र कटिबद्ध है। बजट में सभी को घर मुहैया कराने और औद्योगिक प्रगति के लिए नई आवास व उद्योग नीति तैयार करने की घोषणा की गई है। राज्य की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अजित लोकलुभावन घोषणाओं से बचे हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज से जुड़े स्मारकों और धार्मिक स्थलों के विकास की घोषणा की गई है।
प्रदेश पर बढ़ा कर्ज: वर्ष 2025-26 में प्रदेश का कर्ज 9,32,242 करोड़ रुपए पहुंचने का अनुमान है। यह जीएसडीपी का 18.87 फीसदी है, जो पांच साल में सबसे ज्यादा है। इसके पहले वर्ष 2024-25 में यह 8,39,275 करोड़ रुपए और 2023-24 में 7,18,507 करोड़ रुपए था।
मिलेंगे 71 लाख रोजगार
आगामी समय में 71 लाख 7 हजार 500 रोजगार अवसर पैदा करने के लिए सरकार इस साल नई उद्योग नीति बनाएगी। गड़चिरोली को स्टील हब बनाने के लिए 500 करोड़ रुपए के निवेश का प्रावधान किया गया है। उन्होंने दावा किया कि इससे गड़चिरोली में 7,500 लोगों को रोजगार मिल सकता है। दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक परिषद में 63 कंपनियों से करार हुए है। इससे 16 लाख रोजगार निर्मित होंगे।
तापी महापुनर्भरण सिंचाई परियोजना शुरू होगी
19300 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी तापी महापुनर्भरण सिंचाई परियोजना शुरू होगी। यह परियोजना उत्तर महाराष्ट्र और पश्चिमी विदर्भ के नमक क्षेत्रों में किसानों की आय में वृद्धि करेगी। दमनगंगा-एकदारे-गोदावरी नदी जोड़ो परियोजना से नाशिक जिले में 2,987 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई भी मिलेगी। नार-पार-गिरना नदी जोड़ो परियोजना से नाशिक और जलगांव जिलों में 49,516 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई मिलेगी।
- देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाने वाला बजट अजित पवार ने पेश किया है। अभी लाडली बहनों को 2100 रुपए देने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। लेकिन हमारी सरकार इस पर जल्दी फैसला लेने वाली है। हम अपना वादा निभाएंगे।
- अजित पवार, वित्त मंत्री ने कहा इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं में एक रुपए का भी निवेश करने से जीएसडीपी में 2.5 से 3.5 रुपए की बढ़ोतरी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट, रेलवे, मेट्रो, हाईवे, जल परिवहन व बंदरगाह के लिए अगले पांच साल में रिकार्ड निवेश का लक्ष्य रखा है।
- उद्धव ठाकरे, शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख के मुताबिक पिछले 10 वर्षों में ऐसा फर्जी बजट हमने पहले नहीं देखा। अगर संक्षेप में कहें तो कल सूर्य उदय होगा, जिससे आपको विटामिन डी मिलेगी। महाराष्ट्र कर्ज के जाल में फंस गया है। महाराष्ट्र को गड्ढे में डालने का काम शुरू हो गया है।
- नाना पटोले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता के मुताबिक जिस तरह से विधानसभा चुनाव में जनमत चोरी करके सरकार बनाई गई, उसी तरह से बजट में भी फर्जी घोषणाएं की गई हैं। सरकार ने लाडली बहनों से वादाखिलाफी की है। किसानों की कर्जमाफी नहीं की है।