
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंत की ओर आ चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 9 मार्च यानी कल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें, भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं, न्यूजीलैंड ने प्रोटियाज टीम पर जीत हासिल कर खिताबी जंग का टिकट अपने नाम किया था।
जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
अब दोनों फाइनलिस्ट टीमें टूर्नामेंट की चमचमाती हुई ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए भिड़ने वाले हैं। एक तरफ भारत 25 सालों पहले मिले हार का बदला लेना चाहेगी तो दूसरी तरफ कीवी टीम एक बार फिर से इतिहास दोहराना चाहेगी। लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या कहते हैं? या फिर वनडे फॉर्मेट में किस टीम का पलड़ा भारी है? आइए देखते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए हैं कुल 119 वनडे मैच
आईसीसी के वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड अब तक कुल 119 बार टकरा चुके हैं। जिसमें भारत ने 61 बार तो न्यूजीलैंड ने 50 बार बाजी मारी है। वहीं, 1 मैच ड्रॉ तो 7 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। इस हिसाब से देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है।
यूएई में कुल 6 बार हुई है टीम इंडिया और कीवियों की टक्कर
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। अगर बात करें यूएई भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर की तो, दोनों टीमें यहां कुल 6 बार भिड़ चुके हैं। इनमें 5 बार टीम इंडिया ने को जीत हासिल हुई है। जबकि, न्यूजीलैंड को केवल 1 बार सफलता हाथ लगी है। वहीं, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें इससे पहले सिर्फ एक बार भिड़ी हैं, जिसमें भारत विजयी रहा है।
अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़ों को देखा जाए तो इसमें भारत के जीत के चांसेज ज्यादा नजर आ रहे हैं। लेकिन खेल के मैदान पर कभी भी बाजी पलट जाती है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है आखिरी इस खिताबी जंग में सफलता किसके हाथ लगेगी।