
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने के दहलीज पर खड़ी है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच कल यानी रविवार 9 मार्च को खेला जाने वाला है। अगर इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है तो वह इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक किसी भी टीम ने 3 बार ये ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन टीम इंडिया के जीत के रास्ते में ये पांच कीवी खिलाड़ी रोड़ा बन सकते हैं।
1. रचिन रविंद्र
बाएं हाथ का ये युवा ऑलराउंडर इस वक्त काफी अच्छे लय में है। वह बल्ले के अलावा अपनी फिरकी से भी तबाही मचा रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में उन्होंने केन विलियमसन के साथ मिलकर 164 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 108 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी। ऐसे में दुबई के मैदान पर उनका बल्ला चलना भारत की टेंशन बढ़ा सकता है।
2. केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन वैसे तो पूरे टूर्नामेंट में आउट ऑफ फॉर्म नजर आए थे। लेकिन भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच के बाद से वह काफी अच्छे लय में दिख रहे हैं। टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उन्होंने 81 रन बनाए थे। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में टूर्नामेंट के फाइनल मैच में वह भारत के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं।
3. ग्लेन फिलिप्स
कीवी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स भी भारत की टेंशन बढ़ा सकते हैं। एक कमाल के फिनिशर, फिल्डर के साथ-साथ वह शानदार स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। भारत के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने शानदार अंदाज में डाइव लगाकर विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 49 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का देखने को मिला था।
4. मिचेल सैंटनर
एक अच्छे कप्तान होने के साथ-साथ सैंटनर एक कमाल के स्पिनर भी हैं। ऐसे में टीम इंडिया को दुबई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर इस दिग्गज गेंदबाज की फिरकी से बचकर रहना होगा। सेमीफाइनल मैच में इन्होंने प्रोटियाज के 3 बल्लेबाजों को चलता किया था।
5. डेरिल मिशेल
कीवियों के दिग्गज बल्लेबाज डेरिल मिशेल को कोई कैसे भूल सकता है। भले ही मिशेल भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में नहीं चल सके हो लेकिन सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 49 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ा था जो कि उन्हें एक लंबी पारी खेलने वाला खिलाड़ी बनाता है। ऐसे में इस फाइनल मैच में भारत की टेंशन बढ़ा सकते हैं।