आयुर्वेदिक कैरियर मार्गदर्शन व स्वरोजगार पर कार्यक्रम आयोजित

Panna News: शहर के माधव पैरामेडिकल कालेज पन्ना में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आयुर्वेदिक कैरियर मार्गदर्शन, स्वरोजगार और आयुर्वेदिक दवाईयों के लाईव प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ. आर.आर. द्विवेदी के मार्गदर्शन में छात्रों ने दर्द निवारक बाम, बाल झडने से रोकने की दवाईयां बनाने की कला का प्रदर्शन किया और गंधक का शोधन तैयार करते हुए उसे जीवंत रूप से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग विभाग से कुलदीप चौरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रोजगार कार्यालय अधिकारी आर.के. पटेल उपस्थित रहे। श्री चौरा ने भी स्टार्टअप के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश और प्रोत्साहन के बारे में अपने विचार सांझा किये। उन्होंने एमएसएमई के तहत सहायता और योजनायें, आयुर्वेदिक दवाईयों के निर्माण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश, स्वदेशी उत्पातों का प्रोत्साहन, नवीनता और अनुसंधान के बारे में अपने विचार सांझा किए।

इस अवसर पर कालेज प्राचार्य डॉ. आर.आर. द्विवेदी के मार्गदर्शन में छात्रों ने आयुर्वेदिक चिकित्सा की परंपराओं और महत्व को समझा। साथ ही यह भी बताया गया कि कैसे छात्र आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में अपने व्यवसाय की शुरूआत कर सकते हैं और स्वरोजगार के अवसरों को पहचान कर सकते हैं। प्रसिद्ध वैद्य ठाकुर प्रसाद शास्त्री ने आयुर्वेद के क्षेत्र में स्वरोजगार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और छात्रों को प्रेरित किया कि वह इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इस दौरान संजय खरे जिला प्रभारी, भारत स्वाभिमान न्यास और माधव गु्रप के सीईओ अभिषेक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। इस दौरान कालेज के फैकल्टी सदस्य डॉ. महादेव विश्वकर्मा, डॉ. जफर इकबाल, डॉ. इसरार अहमद, डॉ. रविकांत त्रिपाठी और डॉ. अनुपम मिश्रा भी उपस्थित रहे।