मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को पद से हटाया, रणधीर बेनीवाल को सौंपी एनसी की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाते हुए रणधीर बेनीवाल को ये जिम्मेदारी सौंपी है। बेनीवाल के एनसी बनने पर उनके समर्थकों में काफी उत्साह है। आपको बता दें मायावती ने आनंद कुमार को इसलिए एनसी के पद से हटाया है क्योंकि आनंद कुमार बसपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। आनंद कुमार ने अनुरोध किया कि पार्टी में एक पद एक कार्यकर्ता एक जिम्मेदारी होनी चाहिए। आनंद कुमार की इस मांग पर मायावती ने उन्हे तुरंत हटाते हुए बेनीवाल को ये जिम्मेदारी सौंपी।

एनसी की जिम्मेदारी मिलने पर रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि उन पर जो भरोसा जताया है, वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे, पूरी मेहनत से काम करेंगे। 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए विशेष रणनीति बनाकर सभी धर्मों और जाति के लोगों को पार्टी से जोड़कर बीएसपी को मजबूत करेगी। रणधीर बेनीवाल शांत स्वभाव के अनुशासित नेता हैं। यही वजह है कि मायावती ने अपने भाई आनंद के बाद उन पर भरोसा जताया। 

आपको बता दें रणधीर बेनीवाल नगर पालिका सहारनपुर में सभासद भी रहे हैं। उनकी पुत्रवधू पार्षद रही हैं। बेनीवाल ने शुरु से ही बहुजन समाज पार्टी का झंडा थामा है।  2014 में सहारनपुर जिला प्रभारी पद की जिम्मेदारी पार्टी ने दी थी। इसके बाद 2016 से 2018 तक वह सहारनपुर और मेरठ मंडल के भाईचारा कमेटी के मंडल प्रभारी रहे। जून 2018 से वह हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ के प्रभारी हैं, जो लगातार इन राज्यों में पार्टी की मजबूती के लिए काम करते रहे।