सेमीफाइनल मैच में लगा टीम इंडिया को झटका! चोटिल हुआ ये खतरनाक ऑलराउंडर, क्या फाइनल में बढ़ जाएगी भारत की मुश्किलें?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार 4 मार्च को खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेटों से शानदार जीत हासिल कर ली है। इस रोमांचक मैच में जीत के साथ उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट भी अपने नाम कर लिया। लेकिन कंगारूओं के खिलाफ इस मैच में एक भारत को एक बड़ा झटका लगा है जिसका खामियाजा उन्हें खिताबी जंग में चुकाना पड़ सकता है। 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बीते मंगलवार 4 मार्च को खेले गए मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके पैरों में खिचांव आ गया है। जिसकी वजह से उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने टीम के लिए 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 28 रनों की विस्फोटक पारी खेली जो कि जीत के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई थी। हालांकि, 48वें ओवर में वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन एलिस का शिकार हो गए थे।

47वें ओवर में लगी थी चोट

ये घटना मुकाबले के 47वें ओवर में घटी जब स्ट्राइक पर पांड्या खड़े थे। ओवर की तीसरी गेंद पर गेंदबाज एडम जैम्पा ने शॉर्ट लेग स्पिन गेंद फेंकी थी जिसे हार्दिक ने बड़े आसानी से कवर्स की ओर मोड़ दिया और रन भागे। इस दौरान वह दूसरा रन भी भागना चाहते थे लेकिन दूसरी छोर पर खड़े केएल राहुल ने उन्हें दूसरा रन लेने से मना कर दिया था। केएल के मना करने के बाद जब हार्दिक वापस लौटने लगे तब उनके पैरों में खिंचाव आ गई जिसकी वजह से उन्हें लंगड़ाते हुए भी देखा गया था।

फाइनल से पहले हार्दिक की चोट बढ़ा सकती है टीम की मुश्किलें

अब भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे मौके पर ऑलरउंडर हार्दिक पांड्या का चोटिल होना टीम के लिए एक बुरी खबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक भले ही कम रन बनाते हैं लेकिन उनकी पारी टीम के लिए काफी कारगर साबित होती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में ही जब कोहली पवेलियन लौट गए थे तब टीम काफी प्रेशर में आ गई थी। लेकिन हार्दिक ने मैदान में एंट्री करते ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 3 छक्के और 1 चौका लगाया था।