एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस, चलाया विशेष सुरक्षा अभियान, वाहनों की सघन चेंकिंग जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस शहर के अलग-अलग इलाकों में रात 9 बजे से लेकर सुबह के दो बजे तक रात्रि गश्त के तहत सुरक्षा अभियान चला रही है। इस दौरान वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर पुलिस टीम के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

पुलिस रात-दिन सतर्क

दिल्ली संयुक्त आयुक्त संजय के जैन ने कहा, “हमने आज सामान्य गश्त का आयोजन किया है। हमने इसके लिए लगभग 2000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोकने के लिए संयुक्त नाके लगाए गए हैं। सभी रैंक के अधिकारी अधिक से अधिक पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। यह लोगों को आश्वस्त करने के लिए है कि पुलिस दिन-रात सतर्क है।”

वहीं, उत्तरी रेंज के एसीपी रवींद्र यादव ने इस अभियान पर कहा, “दिल्ली पुलिस की आज जनरल गश्त है…संगठित अपराध के मामलों को लेकर मुहिम चलाई जा रही है… आने वाले समय में भी यह मुहिम चलती रहेगी।”

इसका फायदा दिल्ली के नागरिकों को मिलेगा

दिल्ली पुलिस के विशेष सुरक्षा अभियान पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए स्पेशल सीपी छाया शर्मा ने कहा, “रात की गश्त का अपना ही महत्व है लेकिन जब सामान्य गश्त की जाती है तो उससे बहुत प्रभाव पड़ना है। पहला प्रभाव है कि पुलिस की उपस्थिति सड़कों पर बढ़ जाती है जिससे आपराधिक मानसिकता के लोगों पर प्रभाव पड़ता है। ऐसा समय-समय पर दिल्ली पुलिस करती रहती है और यह दिल्ली को सुरक्षित व पुलिस की मौजूदगी का संदेश पहुंचाने की मुहीम है। बहुत सारे ऐसे इलाके हैं जो सामान्य गश्त के दौरान छूट जाते हैं। मैं आशा करती हूं कि इस मुहीम का फल दिल्ली पुलिस और दिल्ली के नागरिकों को मिलेगा।”

वहीं डीसीपी सेंट्रल एम. हर्षवर्धन ने कहा, “विशेष रात्रि गश्त अभ्यास किया जा रहा है। हमने क्षेत्र में कर्मचारियों की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित की है। अपराधियों के आवासों की भी जाँच की जा रही है। अभ्यास का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा को और बढ़ाना है। हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।”