सांसद के बयान से नाराज कांग्रेस नेता सड़क पर उतरे, कहा- भाषा की मर्यादा नहीं लांघे

Chhindwara News: भाजपा सांसद के कमलनाथ को लेकर तीखे बयान के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को सडक पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया। पुलिस लाइन कंट्रोल रूम पहुंचकर एसपी को ज्ञापन दिया। यहां कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सांसद को खुले शब्दों में चेताया कि वे भाषा की मर्यादा को न लांघे। राजीव कांग्रेस भवन से रैली के रूप में निकले कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस के द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया कि गत दिवस भाजपा सांसद द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पुलिस से धुलाई करने वाला जो बयान दिया है वह अपने-आप में अपराध को बढ़ावा देने वाला है। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई विकासखण्ड में जिला कांग्रेस आदिवासी विभाग के जिलाध्यक्ष रामनारायण परतेती पर रेत माफियाओं व सत्ता से जुड़े लोगों के द्वारा जानलेवा हमला किया जाना बेहद निंदनीय है। आदिवासी नेता पर हमले की शिकायत पुलिस थाना में की गई, किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उक्त प्रकरण व जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कमलनाथ ने सवाल उठाए तो भाजपा के सांसद ने पुलिस से धुलाई करने का बयान देकर यह साबित कर दिया कि भाजपा जिले में कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेकर बिगाडऩा चाहती है। पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिले में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को सुधारने हेतु पुलिस दलगत राजनीति से हटकर अपने दायित्वों व कार्यों को अच्छी तरह पूर्ण करें। रैली में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद राय, धीरनशाह, अजय मैद, अशोक तिवारी, राजीव तिवारी, प्रीतम पटेल, धर्मेन्द्र सोनू मागो, जय सक्सेना, चौधरी पुष्पेन्द्र सिंह, सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

इन्होंने किया संबोधित

– आयोजित रैली को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कहा कि कोई एक अधिकारी अगर भ्रष्टाचार करें, नियमों को तोडक़र काम करें तो हम उसका विरोध जनहित में अवश्य करेंगे। परासिया विधायक सोहन वाल्मीक, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, पांढुर्ना विधायक निलेश उइके, सौंसर विधायक विजय चौरे, विधायक सुजीत चौधरी ने मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ सांसद के बयान की कड़ी निंदा की हैं। कांग्रेस नेता आनंद बक्षी एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी ने भी संबोधित किया।

चर्चाओं में सौंसर विधायक का बयान

कांग्रेस भवन से रैली के रुप में निकले कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी बीच-बीच में भाषण दे रहे थे। इसी दौरान सौंसर विधायक विजय चौरे की जब बारी आई तो उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर, एसपी को आड़े हाथ लिया। विजय चौरे ने कहा कि मैं इस मंच से बताना चाहता हूं कि कलेक्टर एसपी कान खोलकर सुन लें यदि कमलनाथ जी के ऊपर उंगली उठेगी तो सबसे पहले लाखों लोगों की लाशें छिंदवाड़ा में बिछेगी। इसका सामना करने के लिए कांग्रेस का कार्यकर्ता साथ में है।